जिन्दगी ने सिखा दिया मुझे
कांटों पर कैसे चलते हैं
औरों को रोशनी देने के लिए
दीया बंद कर कैसे जलते हैं...
दुख झेले बिना सुख में मजा कहां मिलता है...?
रात के गुजर जाए बिना
सूरज कहां निकलता है...?
जिंदगी ने सिखा दिया मुझे
अगर तुम्हें सुख पाना है,
तो दुख को झेलना पड़ेगा
जरूरत अगर पड़ जाए
तो मौत से खेलना पड़ेगा...
जिंदगी ने सिखा दिया मुझे
औरों की खुशी में खुशी ढूंढना,
चिलचिलाती हुई धूप में..
बारिश की नमी ढूंढना
जिंदगी ने सिखा दिया मुझे....



