रविवार को छुट्टी कब से और क्यों दिया जाता है???


उसे दोस्तों छुट्टी सबको पसंद होता है चाहे वे बच्चे हो या बड़े... स्कूल कालेजों और office में सबको छुट्टी का दिन रविवार यानी Sunday का बेसब्री से इंतजार रहता है.... सब काम से छुटकारा पा कर हमें बहुत ही सुखद अहसास होता है। इस छुट्टी के कारण हम परिवार के साथ समय व्यतीत कर पाते हैं और अपने निजी कामों को पुरा कर लेते हैं... पर क्या आप जानते हैं हमें सप्ताह के अंत में रविवार की छुट्टी क्यों? कब से? और किस वजह से मिलता है???? नहीं जानते न??? आईए मैं आपको बताता हूँ.....
10 जून 1890 को रविवार के छुट्टी का आरंभ हुआ, अंग्रेजो के शासन में मिल मजदूरो को सप्ताहों में सात दिन कम करना पड़ता था, तो मजदूरो ने नेता मेघाजी लोखंडे ने मजदूरो के लिए सप्ताह में एक दिन की छुट्टी अंग्रेजो से मांग की पर अंग्रेजो ने इसे मानने से मना कर दिया और सात साल की लड़ाई के बाद अंग्रेजो ने मजदूरो को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी दी । तब से लेकर आज तक हमें हर सप्ताह रविवार के दिन छुट्टी मिलते आ रहा है.... तो है न दोस्तों रोचक जानकारी???
article पसंद आया तो please share करें...और ऐसे ही बेहतरीन article के notification पाने लिए page के निचे  BELL 🔔 में click कर लें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.