1.सवाल : बताइये महात्मा गांधी से पहले भारत में नोट पर किसकी फोटो छपती थी ?
जवाब : महात्मा गांधी से पहले भारत में नोट पर अशोक स्तंभ की फोटो छपती थी।
2.सवाल :- हम फ़ोन पर सबसे पहले हेल्लो ही क्यों बोलते हैं?
उत्तर : फ़ोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था और उनकी पत्नी का नाम मारग्रेट हेल्लो था और ग्राहम बेल अपनी पत्नी को प्यार से हेल्लो बोलते थे| ग्राहम बेल ने सबसे पहले अपनी पत्नी को फ़ोन करके हेल्लो बोला था, तब से यह सब ट्रेंड बन चुका है।
3.अगर आपके घर में बिजली का मीटर लगा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आप सभी को पता होगा कि मोदी सरकार रोजाना ऐसे कई नियम लागू करती है. और ऐसी कई योजनाएं भारत की जनता के बीच लाती है. जिनसे भारत की जनता को काफी फायदा पहुंचता है. ऐसे में मोदी सरकार ने अभी सभी जनता को एक बड़ी खुशखबरी दी है.
मोदी सरकार बिजली के मीटर के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. ऐसे में अगर आपके घर में भी बिजली का मीटर लगा हुआ है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि मोदी सरकार अब बिजली के बिल को लेकर एक बड़ा फैसला कर रही है जिसे जानकर आपको बेहद खुशी होगी.
आपको जानकर खुशी होगी कि अब सभी लोगों के बिजली के मीटर पर स्मार्ट प्रीपेड कार्ड लगा होगा. जिसे आप को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा. ऐसे ही नहीं मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला है जिससे लोगों के घर पर बिल नहीं जाएगा और हजारों पेड़ कटने से बच जाएंगे...
article पसंद आया तो pllz share करें...और ऐसे ही बेहतरीन article के notification पाने लिए page के निचे BELL 🔔 में click कर लें...



Good
जवाब देंहटाएं