आप सभी लगभग रोज अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठाकर भेजते होंगे या रोज कहीं न कहीं स्कूल बस देखते होंगे जो पीला रंग का ही होता है....
क्या आपके दिमाग में कभी घंटी 🔔 नहीं बजा
की स्कूल बस का रंग पीला ही क्यूँ होता है??? लाल हरा या नीला क्यूँ नहीं होता है???
चलिए आज मैं इसका उत्तर बताता हूँ...
की स्कूल बस का रंग पीला ही क्यूँ होता है??? लाल हरा या नीला क्यूँ नहीं होता है???
चलिए आज मैं इसका उत्तर बताता हूँ...
सन 2012 में माननीय उच्चतम न्यायालय (supreme Court)के द्वारा private schools को ये आदेशित किया गया कि उनके स्कूल बसों का रंग पीला ही होना चाहिए..
तो आखिर क्या खास बात है पीले रंग की...?
स्कूल बसों में पीला रंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया 🌍 के ज्यादातर देशों के स्कूल बसों का रंग भी पीला ही होता है???
क्या आप जानते हैं कि सफेद रौशनी के अलग-अलग घटकों में लाल रंग का ज्यादा तरंग होता है और ये आसानी से बिखरता भी नहीं है जिसके वजह से लाल रंग दूर से दिख जाता है पर लाल के जगह पीला रंग ही स्कूल बसों में paint किया जाता है क्यों???
तब सर्वे से पता चला कि पीला रंग लोगों को लाल रंग से ज्यादा आकर्षित करता है। पीला रंग को हम ओस, बारिश, और कोहरे में भी आसानी से देख सकते हैं।
इसके लिए आप खुद एक प्रयोग कर सकते हैं जिसमें पीला रंग के साथ 10 रंग रखिए और देखिए कि उन रंगों में आप देख पाएँगे कि पीला रंग को आप बाकी रंगों की अपेक्षा आसानी से एवं स्पष्ट देख पाते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार पीले रंग का विजन लाल रंग से 1.24 गुणा ज्यादा होता है इसलिए पीले रंग में बाकी रंगों की तुलना में 1.24 गुणा आकर्षित करने की क्षमता ज्यादा होती है। इसलिए ये बाकी रंगों की तुलना में आसानी से दिख जाता है।
यही वजह है कि स्कूल बसों में पीले रंग का paint किया जाता है। जिससे सड़क पर बाकी वाहन सावधानी बरतते हैं और स्कूल बस में हमारे बच्चे आसानी से घर पहुंच जाते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार पीले रंग का विजन लाल रंग से 1.24 गुणा ज्यादा होता है इसलिए पीले रंग में बाकी रंगों की तुलना में 1.24 गुणा आकर्षित करने की क्षमता ज्यादा होती है। इसलिए ये बाकी रंगों की तुलना में आसानी से दिख जाता है।
यही वजह है कि स्कूल बसों में पीले रंग का paint किया जाता है। जिससे सड़क पर बाकी वाहन सावधानी बरतते हैं और स्कूल बस में हमारे बच्चे आसानी से घर पहुंच जाते हैं।
article पसंद आया तो pllz share करें...और ऐसे ही बेहतरीन article के notification पाने लिए page के निचे BELL 🔔 में click कर लें...



